
तेजस्वी यादव ,राहुल गाँधी और मलिका अर्जुन खरगे की बैठक संपन्न हो चुकी है ,और उस बैठक का जो नतीजा है वो RJD और तेजस्वी यादव के लिए कुछ ख़ास नहीं है,मगर तेजस्वी यादव कह रहे है की मीटिंग पॉजिटिव रही मगर ये सवाल उठ रहा है की अगर मीटिंग पॉजिटिव थी तो पार्टी में इतना पेच क्यों है |
वही सूत्रों के हवाले से खबर आयी है की मीटिंग में तेजस्वी ,राहुल गाँधी और मलिका अर्जुन खड़गे के बीच बहुत सारे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई है मगर वही बहुत सरे मुद्दे ऐसे भी थे जिनपे कांग्रेस और RJD की सहमति नहीं बन पायी |
कांग्रेस की 70 सीटों की मांग थी जिसके लिए तेजस्वी राज़ी नहीं थे और कांग्रेस की ये मांग मीटिंग होने के बाद भी बरकरार है वही तेजस्वी यादव ने भी इसपे कोई ठोस अस्वाशन नहीं दिया दूसरी तरफ CM फेस का मुद्दा जो की सबसे अहम था उस पर कांग्रेस ने भी कोई ठोस आस्वाशन नहीं दिया |
अब हार मान कर तेजस्वी ये कह रहे है की सारा फैसला जनता करेगी ,हम साड़ी बाते मीडिया को नहीं बता सकते ,कही न कही कांग्रेस पार्टी का भी यही कहना था की जनता फैसला करेगी ,लेकिन तेजस्वी यादव ज़िद पर अड़े थे की उन्हें CM फेस घोसित कर दिया जाये लेकिन ऐसा नहीं हुआ |
वही तेजस्वी और राहुल गाँधी की इस मीटिंग के बाद एक गुंजाइश निकल कर बहार आयी है की 17 तारीख को जो बैठक होनी है उसमे कोई अहम फैसला लिया जा सकता है | मगर मीटिंग का जो अहम मुद्दा था कांग्रेस के 70 सीट और महागठबंधन के CM फेस को लेकर वो अब भी सुलझा नहीं है ,वही इस मीटिंग में मनोज झा ,राजेश राम ,संजय यादव और कृष्णा अल्लावारु भी मीटिंग में मौजूद थे और ये मीटिंग काफी लम्बी चली थी |
इस मीटिंग में चुनावी स्ट्रेटेजी ,चुनावी प्रचार प्रसार और बीजेपी के मामलो पर बात हुई मगर 2 मामलो पर निर्णय नहीं हो पाया और ये निष्कर्ष निकला की अगली बैठक में 70 सीटों के मामले और CM फेस की बात पर निर्णय लिया जाएगा |