कल से होगा शुरू IPL का त्यौहार ,कौन सी टीम को करेंगे सपोर्ट ?

IPL के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में ओपनिंग मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 2008 में खेले गए IPL के पहले सीजन से टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

 इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन 18 साल के IPL इतिहास में 5 टीमें ऐसी भी रहीं, जो अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं।

  1. कोच्चि टस्कर्स केरल

रोंदेवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड कंपनी ने 2010 में 1555 करोड़ रुपए में कोच्चि टीम खरीदी। 2011 के सीजन में टीमों को 8 से बढ़ाकर 10 किया गया। कोच्चि टूर्नामेंट की 9वीं टीम थी। महेला जयवर्धने की कप्तानी में टीम के पास ब्रेंडन मैक्कुलम, रवींद्र जडेजा, मुथैया मुरलीधरन, आरपी सिंह और श्रीसंथ जैसे स्टार खिलाड़ी थे। इसके बावजूद टीम 14 में से 6 ही मैच जीत सकी और पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।

फ्रेंचाइजी के मालिक BCCI की बैंक गारंटी को रिन्यू नहीं करा सके थे। 26 मार्च 2011 तक मालिक को गांरटी बैंक में सबमिट करनी थी। बोर्ड ने करीब 6 महीने इंतजार किया, लेकिन उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के 156 करोड़ रुपए नहीं मिले। जिस कारण BCCI ने 19 सितंबर 2011 को एनुअल मीटिंग में टीम को टर्मिनेट कर दिया। टीम के सभी प्लेयर्स को ऑक्शन में उतारा गया, ताकि उनका नुकसान न हो।

  1. पुणे वॉरियर्स इंडिया

सहारा इंडिया ने 2010 में पुणे बेस्ड फ्रेंचाइजी को करीब 1700 करोड़ रुपए में खरीदा। 2011 के IPL से जुड़ने वाली पुणे वॉरियर्स इंडिया 10वीं टीम रही। युवराज सिंह, सौरव गांगुली और ऐरन फिंच जैसे प्लेयर्स ने टीम की कप्तानी की। रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, स्टीव स्मिथ, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा जैसे प्लेयर्स पुणे का हिस्सा रहे। इसके बावजूद टीम 3 सीजन में 26% मैच ही जीत सकी। टीम हर बार 8वें या 9वें नंबर पर ही रही।

पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक सुब्रत रॉय 2013 में 170.2 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी को रिन्यू नहीं करा सके। इसकी डेडलाइन 2 मई थी, BCCI ने 20 मई तक इंतजार किया और फिर पिछली गारंटी के पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। BCCI के इस कदम के बाद सुब्रत रॉय ने IPL से अपनी टीम का नाम वापस ले लिया। 26 अक्टूबर को BCCI ने भी पुणे वॉरियर्स को टर्मिनेट कर दिया। 3. डेक्कन चार्जर्सडेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड (DHCL) ने 1000 करोड़ रुपए में डेक्कन चार्जर्स फ्रेंचाइजी को खरीदा। टीम 2008 में पहले सीजन से टूर्नामेंट का हिस्सा रही। एडम गिलक्रिस्ट और कुमार संगकारा की कप्तानी में टीम ने 5 सीजन खेले। डेल स्टेन, रोहित शर्मा, सायमंड्स, हर्शेल गिब्स, प्रज्ञान ओझा और शाहिद अफरीदी जैसे प्लेयर्स टीम का हिस्सा रहे। इसके बावजूद टीम 38% मैच ही जीत सकी।

जून 2012 में खबरें सामने आईं कि DHCL अपनी फ्रेंचाइजी को बेच रहा है। अगस्त तक टीम अपने कुछ खिलाड़ियों को सैलरी भी नहीं दे सकी थी। BCCI ने उन्हें सैलरी जल्द से जल्द देने की वॉर्निंग दी। कर्ज में डूबी फ्रेंचाइजी ने BCCI से अप्रूवल के बाद सितंबर में टीम को बेचने की पेशकश की।

  1. गुजरात लायंस

2016 में इंटेस्ट टेक्नोलॉजी के मालिक केशव बंसल ने गुजरात लायंस को खरीदा। राजकोट बेस्ड फ्रेंचाइजी ने सुरेश रैना की कप्तानी में दोनों सीजन खेले। गुजरात ने रवींद्र जडेजा, ड्वेन स्मिथ, मैक्कुलम और ड्वेन ब्रावो जैसे प्लेयर्स को रिटेन किया। टीम में ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, ऐरन फिंच जैसे स्टार प्लेयर्स भी रहे।

2016 में मैच फिक्सिंग स्कैंडल में फंसने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2 सीजन के लिए बैन कर दिया गया था। IPL ने उन्हीं की जगह 2 नई टीमों को मौका दिया। इनमें से एक गुजरात लायंस रही। 2018 में चेन्नई और राजस्थान ने वापसी की, जिस कारण लायंस का सफर खत्म हो गया। 2022 में गुजरात बेस्ड फ्रेंचाइजी ने IPL में एंट्री की, लेकिन उसका मालिकाना हक CVC कैपिटल्स के पास रहा। इस कारण टीम का नाम गुजरात टाइटंस रखा गया

  1. राइजिंग पुणे सुपरजांयट्स

2016 में RPSG ग्रुप के संजीव गोयनका ने पुणे बेस्ड फ्रेंचाइजी को खरीदा। उन्होंने टीम का नाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स रखा। पहले सीजन टीम एमएस धोनी की कप्तानी में उतरी। अजिंक्य रहाणे, फाफ डु प्लेसिस, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, केविन पीटरसन, रवि अश्विन जैसे प्लेयर्स टीम का हिस्सा रहे। इसके बावजूद टीम पहले सीजन के 14 में से 5 ही मैच जीत सकी और 8 टीमों में 7वें नंबर पर रही। अगले सीजन स्मिथ ने कप्तानी की और टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया। टीम ने क्वालिफायर-1 में मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया और फाइनल में जगह बना ली।

गुजरात लायंस की तरह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को भी 2 ही सीजन के लिए IPL का हिस्सा बनाया गया था। टीम ने CSK और RR में से एक फ्रेंचाइजी को रिप्लेस किया। इसलिए 2018 में दोनों के लौटते ही RPSG का सफर थम गया। हालांकि, फ्रेंचाइजी मालिक संजीव गोयनका ने 2022 में लखनऊ बेस्ड IPL टीम को खरीद लिया। उन्होंने टीम का नाम लखनऊ सुपरजायंट्स ही रखा। यह टीम भी टाइटल नहीं जीत सकी है।

Avatar photo

Saroj Kumar Singh

Saroj Kumar Singh is the Editor at Star TV Bihar, bringing years of experience in journalism. Known for his sharp editorial skills, he oversees news content and ensures quality reporting on Bihar's most significant events and developments.

Related Posts

जय शाह की फेयरवेल पार्टी में राकेश तिवारी की धूम, संजय भी चमके

मुबंई के कोलावा स्थित होटल ताज में बीसीसीआई के पूर्व सचिव व आईसीसी चेयरमैन जय शाह जी का फेयरवेल पार्टी आयोजित किया गया। इसमें भी आदरणीय अध्यक्ष राकेश तिवारी की…

Read more