
कांग्रेस के साथ दिल्ली में बैठक के बाद तेजस्वी अब पटना आ चुके है | तमाम सहयोगी दल जो महा गठबंधन में है वो सब 17 तारीख यानि कल की बैठक में शामिल होंगे ,लेकिन सवाल उठ रहा है की इस बैठक क्या सीटों को लेकर और CM फेस को लेकर फैसला होगा या फिर चाय पानी के बाद बैठक होगी |
कहा जा रहा है की ये बैठक औपचारिक होगी और उम्मीद न रखा जाये की इसमें कोई बड़ा फैसला होगा ,क्युकी ये बस एक मिलने जुलने का कार्यकर्म है, दिल्ली में कुछ बातो को डिसकस किया गया और अब पटना में भी कुछ बातो पर डिस्कशन किया जायेगा |
जानकारी के अनुसार कांग्रेस को जो सीटें 2020 के चुनाव में मिली थी उसमे से 35 सीटों को अपने लिस्ट से कांग्रेस पार्टी ने हटा दिया है और टोटल 70 सीटों की मांग की है और हो सकता है उन 70 सीटों का लिस्ट बनाकर कांग्रेस पार्टी तेजस्वी यादव कल थमा दे ,इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है जिससे राजनितिक गलियारों में हलचल मच सकती है |
खबर ये आ रही है की VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी महागठबंधन छोड़ कर NDA में शामिल हो जायेंगे, क्युकी उनकी मुलाकात बीजेपी के दिलीप जैसवाल से कल देर रात हुई थी ,मगर VIP पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा की हमारे सुप्रीमो कल पटना में थे ही नहीं तो मुलाकात करने का सवाल ही नहीं उठता |
आज VIP पार्टी की तरफ से एक बड़ा मिलन समारोह का आयोजन हुआ जिसमे पूर्व आईपीएस के पार्टी में शामिल होने की बात सामने आयी है ,बाम दलों की भी अपनी एक तैयारी है | कल की बैठक में सभी पार्टिया अपना मत रखेगी और सीटों के डिमांड को भी सामने रखेगी,मतलब ये है की कल की बैठक में तेजस्वी यादव के सामने नयी चुनौतियां आएँगी वही अभी तेजस्वी यादव को नए सहयोगियों को भी जोड़ना है जिसको लेकर सीटों की संख्या को कम करना ही होगा |
वही कल की बैठक में सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर भी बाते होंगी |