बिहार में बनेंगे 12 नए पूल ,बढ़ेगा रोज़गार का मौका

बिहार में बहती नदियों पर बनेगा 12 पूल ,बढ़ेगा रोज़गार का मौका दरअसल बिहार की चार नदिया गंगा ,सोन ,गंडक,और कोशी पर 12 और नए पूल बनाये जायेंगे  वही 15 पूलो का काम अभी चल रहा है इन् चार नदियों पर पहले से ही 24 पूल बने हुए है इन सभी पूलो के निर्माण के बाद बिहार नदियों पर बनी पूलो की गिनती टोटल 51 हो जाएगी आपको बतादे की सरकार ने  पहले राज्य के किसी भी कोने से 6 घंटे में पटना पहुंचने की योजना पर काम शुरू किया |

वही इस सिलसिले में अब सरकार ने 2027 तक राज्य के किसी भी कोने से 4 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य तय किया जबकि 2035 तक राज्य के किसी भी कोने से मात्र तीन घंटे में पटना पंहुचा जा सकेगा इसके लिए 2047 का रोडमैप तैयार किया गया है इस टारगेट को पूरा करने के लिए 5000 किलो मीटर सिंगल लेन सड़क को दो लेन या उससे अधिक चौरा कीआ जायेगा इसकी जानकारी खुद पथ निर्माण मंत्री नितिन नविन ने दिया है |

चूंकि बिहार के अधिकतर जिले में छोटी-बड़ी नदियां अवस्थित हैं। ऐसे में जब तक नदियों पर पुलों का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक चार घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इसलिए पथ निर्माण विभाग ने इन चारों प्रमुख नदियों पर 12 और पुल बनाने का निर्णय लिया है।

गंगा नदी पर अभी सात पुल बने हुए हैं। नौ का निर्माण कार्य चल रहा है। तीन और नए पुल बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।सोन नदी पर अभी पांच पुल बने हुए हैं। एक का निर्माण कार्य जारी है जबकि दो और पुल बनाए जाने हैं। गंडक नदी पर सात पुल बने हुए हैं। तीन बन रहा है जबकि चार पुल बनाए जाने की योजना है। जबकि कोसी नदी पर पांच पुल बने हुए हैं। दो का निर्माण कार्य जारी है और तीन नए पुल बनाये जायेंगे|

Avatar photo

Saroj Kumar Singh

Saroj Kumar Singh is the Editor at Star TV Bihar, bringing years of experience in journalism. Known for his sharp editorial skills, he oversees news content and ensures quality reporting on Bihar's most significant events and developments.

Related Posts

चैती छठ के पीछे छिपा साइंस , जान कर चौंक जाएंगे आप!

आज यानि 1 अप्रैल से चैती छठ का आगमन हो चूका है और आज नहाये खाये है तो चलिए आज हम छठ के बारे में जानते है भारत में त्योहारों…

Read more

दिल्ली में नहीं लग रहा चिराग का दिल, खुद किया खुलासा-

चिराग का दिल दिल्ली में नहीं लग रहा है, बिहार आने को चिराग बेकरार है और यह बातें कोई और नहीं बल्कि खुद चिराग पासवान कह रहे हैं। जी हां…

Read more