लालू प्रसाद यादव के परिवार में अंधरुनि खट पट ?

क्या सच में लालू प्रसाद यादव के परिवार में अंधरुनि खट पट है ,क्या तेजस्वी के दिल में अपने पीटा लालू के लिए मोह नहीं है-

बिहार में विधान सभा चुनाव होना है जिसको लेकर राजनीती गतिविधिया तेज़ है इसी बीच (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पीठ की सर्जरी हाल ही में दिल्ली के (AIIMS) में सफलतापूर्वक की गई। अप्रैल के पहले सप्ताह में लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें पटना से दिल्ली ले जाया गया , जहां डॉक्टर्स की टीम ने कई जाँचों के बाद सर्जरी करने का निर्णय लिया।
लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लालू यादव की उम्र अब 76 वर्ष हो चुकी है। समय-समय पर उन्हें किडनी, हृदय और ऑर्थोपेडिक से जुड़ी परेशानियाँ रही हैं। इससे पहले दिसंबर 2022 में सिंगापुर में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी, जबकि सितंबर 2024 में मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

जानकारी के अनुसार, लालू यादव को बीते कुछ महीनों से कमर और पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द की शिकायत थी। उन्होंने शुरुआत में घरेलू इलाज और फिजियोथेरेपी को प्राथमिकता दी, लेकिन धीरे-धीरे दर्द असहनीय होता चला गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके स्पाइन में पुराने घाव फिर से उभर आए थे, जिससे नसों पर दबाव पड़ रहा था और चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी।
5 अप्रैल को अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली AIIMS रेफर किया, जहां न्यूरो और ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों की टीम ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।

8 अप्रैल 2025 को AIIMS दिल्ली में लगभग तीन घंटे चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने मीडिया को जानकारी दी कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि लालू यादव की पीठ की हड्डियों और नसों में जो दबाव बन रहा था, उसे दूर कर दिया गया है। अब उन्हें कुछ हफ्तों के लिए विशेष निगरानी में रखा जाएगा।लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनते ही उनके परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं में बेचैनी बढ़ गई थी। मीसा भारती और राबड़ी देवी लगातार अस्पताल में मौजूद रहे। वहीं, राजद के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता AIIMS के बाहर जुटे रहे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम पापा के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। AIIMS के डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया है। हम सभी को उम्मीद है कि वे जल्द ही ठीक होकर पटना लौटेंगे और फिर से पार्टी को सक्रिय नेतृत्व देंगे।”

वही तेजस्वी अपने पिता के ओप्रशन के 13 दिन बाद गए उनसे मिलने जिसपे JDU  नेता नीरज कुमार सवाल उठा रहे है |

नीरज कुमार RJD और तेजस्वी पर निशाना सदते हुए कह रहे है  RJD में लालू प्रसाद यादव को पहले ही अपंग बना दिया गया है और अब परिवार में भी उनको इम्पोर्टेंस न दी जा रही ,साथ ही उन्होंने कहा की तेजस्वी जिसके लिए लालू इतना कुछ करते है ,वो उनके तबियत ख़राब होने पर मिलने 300 घंटे बाद यानि 13 दिन बाद मिलने गए तेजस्वी यादव 14 अप्रैल को दिल्ली गए वो भी मलिका अर्जुन खरगे और राहुल गाँधी से मिलने के मोटिव से और दिल्ली गए तो पिता से भी मिले लेकिन इसी बात पे सवाल उठ रहे है की अपने पिता से मिलने के लिए भी क्या राजनितिक सिचुएशन होना जरूरी है | 

Avatar photo

Vandana Pandey

Vandana Pandey, a talented anchor at Star TV Bihar, is admired for her engaging on-screen presence and eloquent reporting. With a flair for delivering news with clarity, she brings Bihar's latest stories and events to the forefront.

Related Posts

नहीं बंटेगी सीट ,वक्फ के खिलाफ रैली-

आज महागठबंधन की बड़ी बैठक दोपहर 2 बजे से होनी है ,ये बैठक राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में होगी | वही इस बैठक को लेकर कई बाते सामने आ…

Read more

RJD विधायक रीतलाल का सरेंड-

RJD  के बहुबली विधायक भेजे गए जेल ,पटना के दानापुर सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया उनके साथ उनके भाई पिंकू यादव ,भतीजे श्रावण यादव और चीकू यादव ने भी आत्मसमर्पण…

Read more