
विधान सभा चुनाव से पहले महिलाओ और विद्यार्थियों को खुशियों की सौगात, दे रहे है नितीश सरकार बता दे की विधान सभा चुनाव होने वाला हैं ,जिसको लेकर पार्टिया पूरी तइयारिओं में जुटी हुई है ,सियासी मैदान में भीं काफी कुछ देखने को मिलरहा है और इसी बीच नितीश सरकार ने महिलाओ ,विद्यार्थियों और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सिटी बस के किराये में ख़ास डिस्कॉउंट देने का फैसला लिया है| चलिए आपको पूरा मामला बताते है दरअसल बिहार सरकार ने ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी को और बेहतर बनाने के लिए सिटी बस सेवा में इम्पोर्टेन्ट चेंजेस किये है,जिसको लेकर अब महिलाओ ,स्टूडेंट्स और ट्रांसजेंडर समुदाय को रियायती पास की सुविधा मिलेगी और यर सुविधा बिहार के सभी जिलों में लागू की जाएगी और ये फ़ायदा सिर्फ NON-AC बसों में नहीं बल्कि AC बसों में भी दी जाएगी |
में ट्रांसपोबिहार र्टेशन को और ज्यादा बेटर करने के लिए, पहले से भी ज्यादा यानि अब सिटी बसों की गिनती में 166 नयी सिटी बसे शामिल होंगी | इसके अलावा पेहले से संचालित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी बसों में ये सुविधा लागू की जाएगी, वही बिहार सरकार ने AC और NON-AC दोनों बसों की टिकट रेट को भी तय कर दिया है ,बिहार सरकार के नयी नियमो के तहत महिलाओ को सिटी बस में विशेष छूट दी जाएगी और इसके साथ ही कॉलेज और स्कूल के छात्र -छात्राओ को भी सस्ते बस पासेस की सुविधा दी गयी है |
सिटी बस के मंथली पास चार्जेज की बात करे तो सामान्य लोगो के लिए 600 रुपये NON-AC और 900 रुपये AC के होंगे ,महिलाओ के लिए NON-AC के चार्जेज 550 और AC के चार्जेज 850 होंगे ,ट्रांसजेंडर के लिए NON-AC के चार्जेज होंगे 550 और AC के चार्जेज होंगे 850 ,छात्र के लिए NON-AC के चार्जेज होंगे 500 और AC के चार्जेज होंगे 750 होंगे और छात्रा के लिए NON-AC के चार्जेज 450 और AC के चार्जेज होंगे 700 |
यात्रियों की सुविधा के लिए अब मासिक पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से प्राप्त किया जा सकता है,वही पहले यात्री बसों के समय को लेकर काफी परेशान होते थे ,उन्हें बसों के करंट लोकेशन जानने में भी दिक्कत होती थी जिसकी वजह से कई बार लोगो का बस छूट जाता था और उन्हें कोई और ऑप्शन ढूंढना पड़ता था लोकेशन पे पहुंचने के लिए लेकिन अब जिन यात्रियों को बस की लोकेशन जाननी होगी वो आसानी से बस QR कोड स्कैन करके बस के लोकेशन को ट्रैक कर सकते है ,क्योकि सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है जिससे बस की रियल टाइम लोकेशन देखि जा सकती है और अगर किसि महिला से बस में छेड़छाड़ की जाती है तो बस में दिए गए वीमेन हेल्पलाइन NO. पर महिलाये कॉल कर सकती है और सुरक्षा निश्चित कर सकती है ,वही यात्रियों के लिए बसों में चार्जिंग की सुविधा ,ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा और कार्ड के माध्यम से टिकट बुकिंग करने की सुविधा दी जाएगी |