दिल्ली में भाजपा ने किया सारी हदों को पार,आतिशी पर विवादित बयान, रो पड़ी मुख्यमंत्री..

चुनाव जीतन के लिए घटिया हरकत उतारू हुई भाजपा… मुख्यमंत्री आतिशी का रो रो कर बुरा हाल हुआ। बताएंगे पूरी खबर…अब नमस्कार दिल्ली के दंगल में आपका स्वागत है और मै आपके साथ वंदना।
चुनाव नजदीक आते ही राजनीति गरमा गई है…भले दिल्ली में लोगों का हाल ठंड से बेहाल है मगर गरमाई राजनीति हर रोज नया रंग ले रही है। अब बयानबाजी का दौर शुरू हुआ तो भाजपा ने बेशर्मी की सभी हदों को पार पर दिया।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि, चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत की जा रही है कि बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां दी जा रही है। रमेश बिधूड़ी 10 साल तक सांसद रहे हैं। मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांगने के बजाय काम पर वोट मांगे।
ये कहते हुए फूट फूट कर रोने लगी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी।

दिल्ली की सीएम आतिशी अपने पिता को लेकर हो रही बयानबाजी पर रो पड़ीं। सीएम आतिशी ने कहा कि मेरे बुजुर्ग पिता को गाली दी जा रही है। सीएम आतिशी अपने पिता को लेकर बीजेपी नेता के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहीं थी। भावुक हुए आतिशी ने कैसे बीजेपी को लताड़ा है आप खुद देखिए..;

https://youtu.be/82OsSDZsncY?si=dQZz72z-6PDmh0mW

दरअसल…सोशल मीडिया पर रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं आतिशी मार्लेना से सिंह बन गईं। अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के सिर पर हाथ रख कर कसम खाई थी कि कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। अब आतिशी ने बाप ही बदल दिया। मार्लेना से सिंह हो गई। यह इनका चरित्र है। रमेश बिधूड़ी ने यह बयान रविवार को रोहिणी में आयोजित परिवर्तन रैली में दिया था। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने इस पर सफाई देते हुए खेद जताया था। लेकिन अब मुख्यमंत्री आतिशी पर यह विवादित बयान देना कि उन्होंने बाप बदल लिया यह बेहद ही घिनौनी हरकत है जिस पर आतिश ने खेद जताया और इसी पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आतिशी फूट-फूट कर रोने भी लगी।
उधर आतिशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा था, बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालिया दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएँ इसका बदला लेंगी ।
इसी के साथ लोगों ने भी भाजपा नेता रमेश विधुरी पर गुस्सा जाहिर किया.. बाकी देखना होगा कि रमेश विधुरी माफी मानते हैं या फिर ऐसे ही विवादित बयान कर बयान देकर बचकर निकल जाते हैं।

Avatar photo

Ram Nandan Kumar

Ram Nandan Kumar is a dedicated reporter with Star TV Bihar, known for his insightful reporting on regional news, current affairs, and impactful stories from across Bihar.

Related Posts

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा का जमकर विरोध,BPSC अभ्यर्थियों से मिलना ही होगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा का जमकर विरोध,BPSC अभ्यर्थियों से मिलना ही होगा #bpscreexamforall #nitishkumar #tejashwiyadav #nextcmbihar #biharnews #chiragpaswan #prasantkishor #rjd #jdu #bjp #pragatiyatra #biharpolitics #pablicreaction #viralvideo

लालू ने बिहार की कानून वयबस्था को कर दिया था चौपट..STAR TV BIHAR

#shortsvideo #shorts #lalansingh #tejashwiyadav #laluprasadyadav #anantsingh