CM नीतीश के अजब-गजब रंग काली टोपी में ये क्या करने लगे –

चुनाव के पहले सीएम नीतीश के अजब गजब रंग काली टोपी पहन तो कभी मुस्लिम भेष में आ रहे नजर।

जेडीयू ने वक्फ बिल का समर्थन किया है मुस्लिम नेताओं की नाराजगी भी CM नीतीश से शुरू हो गई है। घंटों की बहस के बाद लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने भी वक्फ बिल को अपना समर्थन दिया। वक्फ बिल के समर्थन से जदयू में नाराजगी नजर आ रही है। और अब जदयू के तीन मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा देकर नीतीश कुमार को झटका दिया है।

जदयू से डॉ. मोहम्मद कासिम अंसारी के बाद शाहनवाज मलिक ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा के बाद बीते रात राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया हैऔर अब इस बीच राजनीति भी जारी है|  पटना में आरजेडी की ओर से पोस्टर लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया गया है|  नीतीश कुमार को गिरगिट बताया गया है| आरजेडी नेता आरिफ जलानी की ओर से यह पोस्टर लगाए गए हैं|

पोस्टर के जरिए बताया गया है कि गिरगिट से भी तेज गति से नीतीश कुमार रंग बदलते हैं | पोस्टर पर लिखा गया है- “गिरगिट रंग बदलता था ये तो उससे भी ज्यादा, स्पीड से रंग बदलने वाले निकले| इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनाकर, टोपी पहनाने वाले, वक्फ पर भी धोखा दिया । एनआरसी पर भी वही किया| अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी| ”

अब ये पोस्टर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है..पोस्टर में नीतीश कुमार की तीन तस्वीरें दिखाई गई हैं| टोपी पहने, हाथ जोड़े और आरएसएस के ड्रेस में में सीएम को दिखाया गया है. पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार मुस्लिम विरोधी हैं. बीजेपी-आरएसएस के रंग में रंग गए हैं. पोस्टर में यह भी लिखा गया है, “चुनावी साल है| जनता सबक सिखाएगी, सब याद रखा जाएगा | ”

 

बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव है| चुनावी साल में नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि में आरजेडी की ओर से डेंट मारने की कोशिश की जा रही है. अपना पारंपरिक वोटर मुस्लिमों को संदेश देने की कोशिश है कि आपके हिमायती हम हैं| गौरतलब हो कि वक्फ बिल दोनों सदन से पास हो गया है| राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े हैं| अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन जाएगा और इस पर बिहार में चुनावी साल है तो माहौल गरमाया हुआ है।

बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने भी बीते कल अलीगढ़ में वक्फ का समर्थन करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के पास इतनी संपत्ति है, फिर भी बोर्ड के कर्मचारियों को वेतन-भत्ता तक नहीं मिल रहा है। ऐसे में मामला गड़बड़ हैं। वक्फ बोर्ड में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने बोर्ड को लेकर मुस्लिम प्रोटेक्शन एक्ट 1986 का भी हवाला दिया। बाकी अब पोस्टर पर सीएम नीतीश को गिरगिट बताना राजद को महंगा पड़ेगा या इसे ऐसे ही नीतीश जाने देंगे देखना होगा|

Avatar photo

Saroj Kumar Singh

Saroj Kumar Singh is the Editor at Star TV Bihar, bringing years of experience in journalism. Known for his sharp editorial skills, he oversees news content and ensures quality reporting on Bihar's most significant events and developments.

Related Posts

आपके घर जाएंगे विधायक-सांसद बिहार में लग गई Duty,जानें कारण-

अब गांव-गांव घूमेंगे नेताजी विधायक जी और सांसद महोदय तो अगर आप भी गांव में रहते हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि आपके घर भी बड़े दल के कई बड़े…

Read more

वक्फ से मुसलमानों को फायदा तो किसे लगा झटका ?

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित हो चुका है, जिसका बिहार में कई प्रकार की जमीनों पर बड़ा असर होगा। अब तक वक्फ बोर्ड द्वारा अचानक से कई सम्पत्तियों…

Read more