
दही – चुरा खा कर निकलेंगे यात्रा पर NDA नेता।
मकरसंक्रांति के बाद बिहार में यात्रा का दौर शुरू होने जा रहा है जिसमें NDA के ताम नेता उपस्थित रहेंगे,जिसमें खास कर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल भी मौके पर उपस्थिति रहेंगे इस बात की जानकारी NDA की मीटिंग में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया।इसी बाबत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने बोले है कि बाप– बेटे को जलेबी तो क्या जलेबी का रस भी नहीं मिलने जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप की पीके बीजेपी के B टीम है उस बात को लेकर दिलीप जायसवाल बोले कि यदि ऐसा आरोप तेजस्वी यादव लगा रहे है तो लगते रहे कि बीजेपी की पीके B टीम है या C टीम है।
इसी के साथ bpsc के मुद्दे पर बोले कि जिस सेंटर पर गड़बड़ी हुई उस सेंटर का एग्जाम रद्द कर पुनः परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से पुनः परीक्षा करवा लिया गया है और बहुत जल्द ही इसका परिणाम भी सामने आ जाएगा।