
आमरण अनशन के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की बिगड़ तबीयत
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है. बीते दो जनवरी से वे आमरण अनशन पर हैं. सोमवार की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मंगलवार की सुबह मेडिकल की टीम उनके आवास पर पहुंची. जांच के बाद सलाह दी गई कि उन्हें भर्ती करना होगा.
जी हां…और अब घर से सीधे मेदांता अस्पताल पीके लाय गए…मेदांता के डॉक्टर अजीत प्रधान अपनी टीम के साथ शेखपुरा हाउस पहुंचे थे. इसके बाद एंबुलेंस से प्रशांत किशोर को भर्ती करने के लिए मेदांता अस्पताल भेजा गया.।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक ही बिगड़ गई । जिसके बाद उनको पटना के मेदांता अस्पताल में फिलहाल भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वो पिछले 6 दिनों से बीपीएससी के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे हैं। बीते कल पुलिस ने उनको गांधी मैदान से गिरफ्तार भी किया था। हालांकि रात होते-होते उनको कोर्ट से राहत मिल गई। और अब आज जब सुबह 10 बजे के करीब पीके लोगों से बातचीत कर रहे थे उसी दौरान वो अचेत हो गए। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम आनन फानन में शेखपुरा हाउस पहुंची।
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर की तबीयत कमजोरी और डिहाइड्रेशन की वजह से बिगड़ी है। मेदांता में उनका पूरा हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने अस्पताल जाने से पहले कहा कि उनका भूख हड़ताल जारी रहेगा। वो अभ्यर्थियों के भविष्य की लड़ाई तक आंदोलन जारी रखेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को गैस और डिहाइड्रेशन की शिकायत है. वे सुबह से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. जो डॉक्टर रेगुलर चेकअप करते हैं उनका मानना है कि प्रशांत किशोर को स्टोन है जिसकी वजह से उन्हें समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. मेदांता अस्पताल से पहुंचे डॉ. अजीत प्रधान ने कहा कि वो प्रशांत किशोर का रेगुलर चेकअप करते हैं. प्रशांत किशोर को स्टोन की समस्या है, गैस हो रहा है, वे डिहाइड्रेशन से जूझ रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए फिर बता दें कि सोमवार को पटना के गांधी मैदान से पुलिस ने प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उनको पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनको 25 हजार के मुचलके के साथ जमानत देने का आदेश दिया था, लेकिन प्रशांत किशोर ने इसके विरोध में जेल जाना पसंद किया था। उन्होंने कहा कि वो जेल जाना पसंद करेंगे लेकिन बॉन्ड नहीं भरेंगे। हालांकि शाम से रात होते-होते उनको कोर्ट से बिना शर्त जमानत मिल गई। और अब आमरण अनशन के बाद प्रशांत किशोर पहली बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि अधिक जानकारी के लिए इंतजार करना होगा कि प्रशांत किशोर को आज ही डिस्चार्ज कर दिया जाता है या फिर उन्हें कितने दिनों तक भर्ती रहना होगा. अस्पताल में जांच और रिपोर्ट के बाद ही आगे कुछ डॉक्टरों की ओर से कहा जा सकता है।