
करीब आएंगे RJD और BJP?
दही-चूड़ा के बाद होगा बिहार में खेला,जदयू राजद नहीं बल्कि राजद-भाजपा मिल कर करेगी खेला!
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है की स्वागत सभी का होता है ,और दुशरी तरफ लालू यादव भी नितीश कुमसर का स्वागत करने को तैयार है/
बिहार के cm को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का यह भी कहना है की नितीश कुमार हमारे साथ है और विपक्ष को जूठन खाने की आदत हो गई है/
दही -चुरा के मोके पर विपक्ष का भी स्वागत करेगी बीजेपी
तो नितीश कुमार अब क्या करेंगे ?अब सवाल है की NDA के साथ तेजस्वी जायेगे दही -चुरा खाने, क्यू की दही -चुरा के मोके पर ही सरकार बनाकर सत्ता में आने की सम्भावनाये जताई जा रही है| लेकिन नितीश कुमसर ने यात्रा के दौरान एक बार फिर बोले की दो बार गलती हो चुकी है अब नहीं ,ऐसे में कही तेजस्वी यादव बीजेपी के साथ सत्ता में आएंगे? तो नितीश कुमार का क्या होगा लेकिन तेजस्वी यादव का यह भी कहना है की हम 2025 में बहुमत की सरकार बनाकर सत्ता में आएंगे | बिहार की राजनीत्ति में एक बार फिर ववाल देखगने को मिला जब बीजेपी के प्रदेश अध्य्क्ष ने दही -चुरा के मोके पर सभी का स्वागत करने की बात कहे| अब देखना है की क्या तेजस्वी यादव दिलीप जायसवाल के साथ जायेगे दही -चुरा खाने या फिर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनने जायेगे,लेकिन देखने वाली बात तब होगी जब दही -चुरा के मोके पर चाचा -भतीजा या फिर तेजस्वी यादव और दिलीप जायसवाल में कौन होंगे एक साथ?