
मकर संक्रांति के बाद श्रमजीवी पकड़ कर नालन्दा लौट जायेगे CM?
जन सुराज पार्टी की ओर से पटना के सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री को अपने घर नालंदा लौट जाने की बात कही गई है । इस पोस्टर को लगाने वाले पार्टी के कार्यकर्ता विकास कुमार ज्योति ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने घर श्रमजीवी एक्स्प्रेस ट्रेन पकड़ कर चले जाने की बात कर रहे हैं। साथ ही इस पोस्टर मे एक स्लोगन भी लिखा गया है
(अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य एवं नए बिहार के निर्माण के लिए कुछ लेकर जाएंगे, कुछ देकर जायेंगे)
साथी ही पोस्टर में CM को ट्रेन डिब्बा के गेट पर रखा गया है। पोस्टर में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के साथ विकास कुमार ज्योति की तस्वीर लगाई गई है, लेकिन अब देखना होगा कि CM नीतीश कुमार ट्रेन पकड़ के नालंदा लौट जायेगे या फिर बिहार के मुख्यमंत्री ही रहेंगे!